आगरा : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा है कि वाल्मीकि समाज पर अत्याचार हो रहे हैं। हाथरस कांड और अरुण वाल्मीकि हत्याकांड के बाद वाल्मीकि समाज अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा। समाज के एक व्यक्ति को टिकट कांग्रेस देगी। बुधवार को आगरा में प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि समाज के तख्त चौधरियों से 30 मिनट तक संवाद किया। उन्होंने हाथरस में वाल्मीकि परिवार की युवती और आगरा में अरुण नरवार की हत्या की घटनाओं को चिंतनीय बताया। कहा कि वाल्मीकि समाज को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। वादा किया कि पार्टी आगरा में एक विधानसभा सीट पर वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को कांग्रेस टिकट देगी। समाज के प्रमुख लोग खुद अपना प्रत्याशी तय कर लें, पार्टी उसे अपना उम्मीदवार बना देगी।
प्रियंका ने अरुण की बेटी कनक को गोद में बैठाया
प्रियंका गांधी ने अरुण नरवार की मां कमला देवी, पत्नी सोनम, भाई सोनू से मुलाकात की। उनसे काफी देर तक बातचीत करती रहीं। इसके बाद उन्हें लखनऊ में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उन्होंने अरुण की बेटी को अपनी गोद में बैठाए रखा। चर्चा है कि पार्टी अरुण के परिवार के किसी सदस्य को भी अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। दूसरी ओर, ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर रहे रंजीत खरे की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रंजीत के परिवारीजनों ने भी मांगपत्र सौंपा।