प्रयागराज( CNF)/ नैनी थाना क्षेत्र स्थित मड़ौका मोहब्बतगंज के कछार में लगभग 500 टन बालू भंडारण का रखी गई थी जिसको एसपी यमुनापार ने कई थानों की फोर्स के साथ छापा मारकर भंडारण की गई बालू को वापस यमुना नदी में डलवा दिया इस दौरान क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पुलिस से नोकझोंक भी हुई लेकिन भारी तादाद में पुलिस बल देखकर अवैध बालू खनन माफिया को वापस लौटना पड़ा कार्रवाई के दौरान लगभग 500 टन बालू को नदी में डलवाया गया तथा पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए कई नावे भी तोड़ी गई, क्षेत्राधिकारी करछना ने बताया कि अवैध बालू भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया गया है यमुना नदी के कछार क्षेत्र में चल रहे अवैध बालू खनन व भंडारण के खिलाफ यह लगातार जारी रहेगा इस दौरान अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
82300cookie-checkप्रयागराज में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई |