गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर झोंका फायर

बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

क़ाज़ी इबाद शकेब ब्यूरो

अयोध्या(CNF)। मवई पुलिस ने चार दिन पूर्व चालीस हजार रुपये तथा मोबाइल की लूट का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये रुपये तथा मोबाईल बरामद कर लिये।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम वनमऊ निवासी राम मूरत पुत्र राम प्रसाद गुरुवार की शाम प्रधानमन्त्री आवास के निर्माण हेतु भट्ठे से ईंट खरीदने के लिए मीरमऊ स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से 40 हजार निकालने आया था। रुपये निकालने के बाद वह सायकिल से ईंट खरीदने लिए भट्ठे पर रुपया जमा करने जा रहा था। तभी उसे एक युवक मिला।और उसने कहा कि सायकिल पर हमे भी बैठा लो।पहले तो उसने मना किया लेकिन फिर काफी बिनती करने पर बैठा लिया।जब वह मत्था नेवादा गांव के करीब पहुंचा तभी पीछे से आये एक बाइक सवार दूसरे बदमाश ने युवक को रोक लिया।और दोनों बदमाशों ने गन्ने के खेत में लेे जाकर मारपीट कर उसका 40 हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया। राम मूरत ने मवई थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी।पुलिस ने दो अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो बदमाश रैछ घाट पुल के निकट संदिग्ध अवस्था मे खड़े हैं।सूचना पाकर चौकी इंचार्ज बाबा बाजार धर्मेन्द्र कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज सैदपुर विनय यादव सिपाही अलखराम वर्मा,शरद वीर,पंकज कुमार,तथा सौरभ यादव मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो एक बदमाश ने पुलिस वालों पर फायर कर दिया।पुलिस वालों ने घेराबंदी करके दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।पकड़े गये बदमाश अजय कुमार पुत्र शिव नरायन कुमार गंज थाना क्षेत्र के ग्राम धमतुआ तथा गंगाराम उर्फ टेगनी पुत्र गया बख्श कुमार गंज थाना क्षेत्र के पूरे लोध का पुरवा मजरे धमतुवा के निवासी हैं।दोनों बदमाशों के पास से लूट के 39 हजार रुपये एक मोबाइल फोन, लूट की घटना में प्रयोग की गयी एक बाइक,दोनों के पास से एक एक तमंचा 312 बोर तथा 315 बोर तीन जीवित कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राम चेत यादव ने बताया कि दोनों बदमाशों के विरुद्ध कुमार गंज थाना में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि धारा 392/411धारा 307,धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।

33620cookie-checkअयोध्या(CNF)/ 40 हजार रुपये व मोबाइल की लूट का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now