अमौली /फतेहपुर(CNF) मदरी में लगातार 7 दिनों तक वही श्रद्धा और विश्वास की भक्तों ने लगाई ज्ञान की गंगा में डुबकी जीवन को किया सफल मदरी युवा सेवा समिति द्वारा आयोजन के साथ आचार्यों द्वारा ज्ञान की गंगा भाई गई अंतिम और साथ में आठवें दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद पाकर अपने को धन्य समझा
अमौली ब्लाक क्षेत्र के मदरी गांव में 1 सप्ताह से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा चल रही थी जिसमें औरैया से आए पंडित सौरभ तिवारी जी महाराज शास्त्री जी ने ज्ञान की गंगा बहा कर लोगों का जीवन सफल किया उनको जीवन जीने का मार्गदर्शन प्रदान किया आठवें दिन हवन पूजन भी किया गया दोपहर बाद से भंडारा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ सैकड़ों लोगों ने पंक्ति वध बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और अपने को धन्य समझा इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मदरी युवा सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज सचान और सदस्य चन्नू पटेल, लव कुश सचान (ग्राम प्रधान) सोहिल पटेल, सनी अवस्थी, शुभम अवस्थी, प्रणव बाजपेयी, मनदीप मिस्त्री, मोनू, नरेश और ग्रामीण लोग मौजूद रहे
234710cookie-checkअमौली /फतेहपुर(CNF) श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन पर विशाल भंडारे में प्रसाद पाकर धन्य हुए श्रद्धालु