आगरा। एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों मौनी रॉय ताज का दीदार करने आगरा पहुंचीं। साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लुक में मौनी ने ताज महल के सामने फोटोशूट करवाया और वीडियो भी बनाया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साड़ी में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है।
एक्ट्रेस Mouni Roy ने ताजमहल के सामने कराया फोटोशूट, इस अंदाज में आईं नजर
ताजमहल के सामने अपने ग्लैमरस अंदाज में दिख रहीं मॉनी रॉय
टीवी इंडस्ट्री में धूम मचाकर बॉलीवुड पहुंचने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने स्टाइल और अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। इन दिनों वह अपने स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं। मौनी रॉय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साड़ी पहने ताजमहल के सामने अपना ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं। मौनी रॉय का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
फैशनसेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं मौनी
बता दें, मौनी रॉय अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा अपने फैशनसेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं। मौनी स्टाइल के साथ ग्रेस और एलिगेंस को बैलेंस करना वह अच्छे से जानती हैं। मॉनी इस बार ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में नजर आईं। मौनी की यह साड़ी हल्के गुलाबी रंग में थी, जिस पर मैचिंग के रंगों से बड़े-बड़े फूल बने थे। साड़ी पर रेशमी धागों से हाथ की कढ़ाई की गई थी।
मौनी का ये अंदाज फैंस को आ रहा पसंद
ताज के दीदार के लिए मौनी रॉय का ये लुक फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। मौनी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, मौनी ने भी अपनी खास हैंड पेंटेड साड़ी के लिए मशहूर ब्रांड को थैंक्यू लिखा है।