जिनेवा: भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दूसरे देशों को कोविड-19 का वैक्सीन देकर मदद की है। भारत की इस भूमिका के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। डबल्यूएचओ प्रमुख ने टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरे देशों को भेजे जा रहे कोरोना वैक्सीन के मदद के लिए शुक्रिया भी कहा है। डबल्यूएचओ प्रमुख ने कहा है कि भारत की वजह से 60 देशों में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो पाया है। इसलिए दुनियाभर के अन्य देशों को भारत से सीखना चाहिए। डबल्यूएचओ के प्रमुख ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है।
विश्व के कई अन्य देशों तक कोविड-19 वैक्सीन की खेप पहुंचाने के लिए भारत और पीएम मोदी की सराहना करते हुए डबल्यूएचओ प्रमुख ने टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने ट्वीट किया है। डबल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने ट्वीट में लिखा है, ”वैक्सीन इक्विटी (वैक्सीन समानता) को सपोर्ट करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। कोवैक्स के लिए आपकी प्रतिबद्धता और कोविड-19 वैक्सीन की डोज को 60 से अधिक देशों के साथ शेयर करने से उन जगहों पर कोरोना से लड़ाई में मदद मिल रही है। उन देशों ने अपने स्वास्थ्य कर्मी और अन्य लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि बाकी देश भी आपके इस उदाहरण से सीख लेंगे और उसे फॉलो करेंगे।”