भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत की असमय मृत्यु पर कई देशों ने दुख जताया। सीडीएस जनरल रावत ने अमेरिका के साथ सामरिक साझेदारी को मजबूत करने का काम किया था और यह बात खुद अमेरिका मानता है। जनरल रावत ने संयुक्त राष्ट्र की भी सेवा की थी। वह कांगो में साल 2008 और 2009 में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियान में नार्थ किवू ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने यह बात साझा करते हुए उनकी मृत्यु पर शोक जताया।
तमिलनाडु के कन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई17 हेलीकॉप्टर में डीएसएससी के डायरेक्टिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एससी जख्मी हैं और सैन्य अस्पताल वेलिंगटन में उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि उनके ठीक होने के बाद विमान दुर्घटना की सटीक जानकारी मिल पाएगी।
हमेशा याद रहेंगे सीडीएस रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की असमय मृत्यु पर कई देशों ने दुख जताया है। जिसमें अमेरिका, पाकिस्तान, रूस, इजराइल समेत कई शामिल हैं। पाकिस्तान के चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और हेलीकॉप्टर दुर्घटना के शिकार सभी लोगों के निधन पर शोक जताया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि आज के हादसे में भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और सहकर्मियों की मृत्यु हो जाने पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम जनरल रावत को उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमता के लिए हमेशा याद रखेंगे जिन्होंने अपने देश की सेवा की और अमेरिका भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए काम किया।
वहीं रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने कहा कि जनरल रावत ने भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी पर एक अमिट छाप छोड़ी है और वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं के एकीकृत युद्धक क्षमता वाले संगठन के रूप में उभरने में केंद्रीय भूमिका में थे। ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक बुद्धिमान व्यक्ति व बहादुर सैनिक बताया। एलिस ने ट्वीट किया कि दुखद समाचार। जनरल रावत एक बुद्धिमान व्यक्ति, एक बहादुर सैनिक, एक अग्रणी शख्स और मेरे लिए एक उदार मेजबान थे। हम इस भयानक दुर्घटना में रावत सहित अन्य लोगों के जान गंवाने पर शोक व्यक्त करते हैं।
अलविदा दोस्त, अलविदा कमांडर
भारत में रूस के राजदूत निकोलाए कुदाशेव ने कहा कि भारत ने अपना महान देशभक्त और समर्पित नायक खो दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि रूस ने एक बहुत करीबी दोस्त खो दिया है, जिसने हमारी विशेष द्विपक्षीय और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाई है। अलविदा दोस्त ! अलविदा कमांडर !
भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फेरेल ने कहा कि जनरल रावत के कार्यकाल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी फले-फूले हैं। भारत में फ्रांस के दूत एमेनुअल लेनिन ने कहा कि हम सीडीएस रावत को एक महान सैन्य नेता और फ्रांस-भारत रक्षा संबंधों के समर्थक के रूप में याद रखेंगे।