मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय संसद से युद्ध स्तर पर सिंध और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए आने की अपील की है। पाकिस्तान के कब्जे वाले इन दो क्षेत्रों के लोग दयनीय स्थिति में हैं और संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोकतांत्रिक देशों को पाकिस्तान के कब्जे वाले इन दो क्षेत्रों के लोगों के वैध आह्वान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के अनुसार अपनी स्वतंत्रता के लिए अपने प्रभाव और व्यावहारिक समर्थन को अमल में लाना चाहिए।

अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान की आतंक-निर्यात करने वाली भयानक सेना ने पाकिस्तान को अफगानिस्तान के समान पैटर्न पर आतंकवादी संगठनों तालिबान,आईएसआईएस आदि के लिए एक सुरक्षित आश्रय में बदल दिया है। इस प्रकार क्षेत्र और पूरी दुनिया की शांति गंभीर रूप से दांव पर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले सिंध और बलूचिस्तान के लोगों की मांगों पर चुप्पी पाकिस्तान की राक्षसी सेना को दुनिया भर के लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने देने के समान होगी। लंदन में यूके एमक्यूएम चैप्टर द्वारा आयोजित मुहाजिर शहीद दिवस सभा को संबोधित करते हुए अल्ताफ हुसैन ने कहा कि ब्रिटेन के इतिहास में ऐसे तथ्य हैं कि ब्रिटिश साम्राज्य ने उपमहाद्वीप पर कैसे कब्जा किया, उपमहाद्वीप के कब्जे के खिलाफ सभी धर्मों के हिंदू, मुस्लिम, सिख एक साथ लड़ रहे थे और इसमें बड़े गुरिल्ला शामिल रहे।

एमक्यूएम के संस्थापक ने कहा कि ये गुरिल्ला आजादी के लिए शहीद हुए हैं और उन्हें फांसी दी गई। हिंदू स्वतंत्रता सेनानियों को बेरहमी से शहीद कर दिया गया और उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया। अंग्रेजों ने अपने कब्जे को बनाए रखने के लिए “लड़ाई और शासन” की नीति अपनाई। हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग धर्मों का पालन करते थे और उन्होंने भारत के लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया।

330500cookie-checkMQM प्रमुख अल्ताफ हुसैन की अपील, पाक की सेना का दमन झेल रहे सिंध और बलूचिस्तान को आजाद कराए भारत
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now