मागादिशूसोमालिया की राजधानी मोगादिशू  में राष्ट्रपति महल के बाहर एक जांच चौकी के पास एक वाहन में विस्फोट होने से एक आत्मघाती हमलावर की मौत हो गई और सात नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के प्रवक्ता सादिक अली अदन ने बताया कि चालक ने शनिवार सुबह रुकने के आदेशों की अवहेलना की जिसके बाद पुलिस ने गोलियां चलाईं जबकि राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे।

उन्होंने कहा कि विस्फोट में एक दर्जन से अधिक वाहन नष्ट हो गए। यह नवीनतम बम विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब सोमालिया के नेताओं में इसको लेकर बहस जारी है कि देश के चुनाव कैसे कराये जाएं। कुछ का तर्क है कि राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद जनादेश से अधिक समय तक पद पर रहे हैं। वह दूसरा चार साल का कार्यकाल चाहते हैं। चुनाव को लेकर अधिक चर्चा सोमवार के लिए निर्धारित है। सोमालिया में अलकायदा से जुड़ा अल-शबाब आतंकवादी समूह अक्सर मोगादिशू के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को लक्षित करता है। उसने चुनावों को निशाना बनाने की धमकी दी है।

 

20540cookie-checkसोमालिया के राष्ट्रपति महल के बाहर विस्फोट, हमलावर की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now