कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जनरल रावत का बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था। इस हादसे में जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी तथा 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई। राष्ट्रपति राजपक्षे ने ट्वीट किया, “तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती रावत और अन्य के अचानक निधन की सूचना पाकर दुख हुआ। मैं श्रीलंका के लोगों की तरफ से उनके परिजनों और सभी भारतीयों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं।”
3276100cookie-checkश्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया