लंदन, (एपी) ब्रिटेन की पुलिस ने कहा कि लंदन में शाही आवास केन्सिंग्टन पैलेस के निकट पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार को एक व्यक्ति मारा गया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिमी लंदन के केन्सिंग्टन इलाके में एक व्यक्ति अग्नेयास्त्र लेकर एक बैंक और एक दुकान में घुस गया है।
3295600cookie-checkलंदन में शाही आवास के निकट पुलिस मुठभेड़ में हुई एक व्यक्ति की मौत