भूटान में चीफ जस्टिस के खिलाफ बड़ी साजिश का पर्दाफाश, जज और सेना के अधिकारी हिरासत मेंभूटान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ षड्यंत्र
Thu, 18 Feb 2021
भूटान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ षड्यंत्र में एक सीनियर जज, सेना के एक अधिकारी और सहायक जज को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज कोर्ट कुनले शेरिंग और सहायक जज ड्रेंगपोन को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इन लोगों पर भूटान के चीफ जस्टिस, आर्मी चीफ और एक शीर्ष कानून अधिकारी को अपदस्थ करने की साजिश रचने का आरोप है।

इसके पूर्व रॉयल बॉडीगार्ड के पूर्व कमांडेट ब्रिगेडियर थिनले टोबग्ये को हिरासत में लिया जा चुका है। इस षड्यंत्र की जानकारी कुछ माह पहले एक महिला को गिरफ्तार करने के बाद हुई थी। इस महिला के मुताबिक, रॉयल बॉडी गार्डी के चीफ, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल या रजिस्ट्रार जनरल को अपदस्थ करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था।

थिनले को हिरासत में लेने के बाद उनसे कुछ ऐसे दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिन्हें वे अवैध रूप से रखे हुए थे। ये तीनों एक ही केस में हिरासत में लिए गए हैं। भूटान के सरकारी सरकारी अखबार, कुएंसेल के अनुसार, भूटान पुलिस ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश कुएनले तर्शिंग और पेमात्शेलज द्गॉन्गग प्रशासनिक इकाई के ड्रंगपोन येशी दोरजी को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई पूर्व रॉयल बॉडी गार्ड कमांडेंट ब्रिगेडियर थिनले टोबग्‍यो को हिरासत में लेने के बाद की गई।

28820cookie-checkभूटान में चीफ जस्टिस के खिलाफ बड़ी साजिश का पर्दाफाश, जज और सेना के अधिकारी हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now