सियोल: नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने अपने वित्तमंत्री को नालायक कहकर बर्खास्त कर दिया है। वहीं, कैबिनेट के सभी सदस्यों को जमकर फटकार लगाई है। किम जोंग उन देश की लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति से बेहद गुस्से में हैं और आर्थिक संकट से जूझने की कोशिश कर रहे हैं। तानाशाह के गुस्से में होने की वजह से नॉर्थ कोरिया के तमाम ब्यरोक्रेट्स इन दिनों बेहद टेंशन में चल रहे हैं।

देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किम जोंग उन ने एक महीने पहले ही सीनियर इकोनॉमिक ऑफिसर को पद पर बहाल किया था। मगर एक महीने में ही सीनियर इकोनॉमिक ऑफिसर को नालायक और निकम्मा कहकर बाहर निकाल दिया। किम जोंग उन ने अफसर को कहा कि उनके पास देश की इकोनॉमी को गति देने के लिए एक भी प्लान नहीं है। नॉर्थ कोरिया की मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन के लिए ये वक्त सबसे ज्यादा कठिन माना जा रहा है। क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति कोरोना के बाद से बेहद खराब हो चुकी है। जिससे किसी भी तरह किम जोंग उन निजात पाना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप से अच्छे रिश्ते बनाकर तानाशाह किम जोंग उन चाहते थे कि अमेरिका उसके ऊपर से प्रतिबंध हटा ले मगर डोनाल्ड ट्रंप खुद सत्ता से बाहर हो चुके हैं और दूसरी तरफ कोरोना वायरस ने देश की आर्थिक हालत को खस्ता कर दिया है। नॉर्थ कोरिया में इस साल खेती बेहद खराब हुई है साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से भी नॉर्थ कोरिया बेहाल रहा है। कोरोना की वजह से देश की सरहदों को बंद रखना पड़ा। बताया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया इतना ज्यादा बेहाल 1990 के बाद पहली बार हुआ है।

19950cookie-checkनॉर्थ कोरिया की ‘भूखी’ जनता कर सकती है किम जोंग के खिलाफ विद्रोह, भड़के तानाशाह ने ‘वित्तमंत्री’ को भगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now