टक्स्टला गुटिएरेज़ (मैक्सिको)। दक्षिणी मेक्सिको में शरणार्थियों को ले जा रहा एक मालवाहक ट्रक पैदल पार पुल पर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य घायल हो गए। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रिस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पीड़ादयक होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का पता कर रहे हैं।’’ ओब्राडोर ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लगातार कर कह रहे हैं कि शरणार्थी मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है लेकिन अमेरिकी सरकार की गति धीमी है।

चियापास राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो ने बताया कि घायलों में से 21 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। संघीय अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार घायलों में तीन की हालत गंभीर है। हादसे में बाल-बाल बचे ग्वाटेमाला के सेल्सो पैचिको ने बताया कि ऐसा लगा कि ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा है और फिर शायद शरणार्थियों के वजन से उसका संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण वह पलट गया। पैचिको ने बताया कि ट्रक में ग्वाटेमाला तथा होन्डुरास के शरणार्थी थे और शायद आठ से 10 बच्चे भी थे।

उन्होंने बताया कि वह अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब लगता है कि उन्हें ग्वाटेमाला निर्वासित कर दिया जाएगा। इस बीच, ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने ट्वीट किया, ‘‘ चियापास में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं और पीड़ितों के परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं, जिन्हें हम दूतावास संबंधी हर मदद मुहैया कराएंगे।’’ कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

328570cookie-checkदक्षिणी मेक्सिको में ट्रक हादसे में 55 शरणार्थियों की मौत, 52 अन्य घायल
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now