बर्लिन। मेडागास्कर और जर्मनी के वैज्ञानिकों ने कहा कि खोजी गई गिरगिट की नयी प्रजाति दुनिया की सबसे छोटी सरीसृप प्रजाति बनने की दौड़ में शामिल है। इस प्रजाति के गिरगिट इतने छोटे होते हैं कि इन्हें इंसान की एक उंगली पर भी आराम से रखा जा सकता है। ब्रूकेसिया नेना नामक इस गिरगिट की प्रजाति का पता लगाने वाले खोजकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे फ्रैंक ग्लॉ ने कहा कि नर गिरगिट की लंबाई महज 13.5 मिलीमीटर यानी आधा इंच से थोड़ी अधिक होती है।

12190cookie-checkजानिए दुनिया की सबसे छोटी गिरगिट के बारे में, लंबाई महज 13.5 मिलीमीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now