पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नई डायरेक्टर जनरल है लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तानी मीडिया इनके दीदार को तरस रही है, दरअसल सोमवार को पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई जिसमें आईएसआई के डीजी की मौजूदगी थी। लेकिन बैठक के बाद जब सरकार की ओर से मीडिया को फोटोज जारी की गईं उसमें नदीम अंजुम गायब थे, पाकिस्तानी सरकार की ओर से जारी की गई तस्वीर में नदीम अंजुम को छोड़कर बाकी सभी को देखा जा सकता है।
खुफिया सेवाओं का सबसे पहला सिध्दांत होता है मीडिया से दूर रहना
जबसे डीजी आईएसआई की नियुक्ति हुई है तब से उनकी कोई तस्वीर या वीडियो मीडिया में नहीं आई है। लेफ्टिनेंट जनरल (री.) अहमद शोएब कहते हैं कि, खुफिया सेवाओं का मूल सिद्धांत है कि मीडिया की नजरों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतीत में ऐसे नियम का कई बार उल्लंघन हो चुका है। कई बार सरकारें खुफिया प्रमुखों की तस्वीरें मीडिया को जारी कर चुकी हैं।
अहमद शोएब ने कहा कि, टीवी पर खुफिया एजेंसी के प्रमुखों को नहीं दिखाना चाहिए। इस नियम का उल्लंघन अफगान युद्ध के वक्त भी हुआ था। जब जनरल हामिद गुल और जनरल जावेद नासिर आईएसआई की कमान संभाल रहे थे। आईएसआई में काम कर चुके मेजर जनरल (री.) एजाज एवान द न्यूज़ से बात करते हुए कहते हैं कि, डीजी आईएसआई मीडिया के सामने आए बिना भी अपने काम को कर रहे हैं।