ओटावा: वैक्सीन की कमी से जूझते कनाडा में कोरोना वायरस का तीसरे फेज खतरनाक स्तर पर कहर बरपा रहा है। जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए उन्हें सख्त कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही लोगों की जिंदगी खत्म कर सकता है।
दुनिया के अलग अलग हिस्से में कोरोना का अलग अलग वैरियंट लोगों की जान ले रहा है और इसी बीच कनाडा में कोरोना वायरस का तीसरा फेज भी आ चुका है जिसे लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी जारी की है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ‘सभी लोगों को अपनी स्वास्थ्य की हिफाजत के लिए सख्त स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना का तीसरा फेज इतना कहर बरपा सकता है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। कोरोना वायरस का तीसरा फेज पहले और दूसरे फेज की तुलना में और भी ज्यादा खतरनाक है’ कनाडा स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जितने भी कोरोना प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सावधानियां हैं, वो भी कोरोना के तीसरे फेज का मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं। अगर कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द कनाडा के लोगों तक नहीं पहुंचाया गया तो कोरोना वायरस भारी तबाही मचा सकता है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्वास्थ्य महकमे के अलार्म के बाद बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘जिन राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस को कम कर दिया है वहां के लोगों को भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है साथ ही कई प्रोटोकॉल को अभी तक बरकरार रखा गया है ताकि अगर कोरोना वायरस का नये स्ट्रेन तेजी से फैलने लगे तो उसपर काबू किया जा सके’। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वायरस के तीसरे फेज पर चिंता जताते हुए कहा है कि ‘कनाडा के हर राज्य में अब कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिल चुका है जो चिंता की बात है। कोरोना का नये स्ट्रेन अलग अलग राज्यों में फैल रहा है और स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एडवायजरी के मुताबिक कनाडा स्वास्थ्य महकमा कोरोना के तीसरे फेज के दौरान सभी लोगों का इलाज करने में सक्षम नहीं है ऐसे में सभी लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है’

30120cookie-checkकनाडा में कोरोना से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्रालय बेबस, पीएम ट्रूडो ने कहा- खतरनाक स्थिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now