पैसे-पैसे को मोहताज पाकिस्तान अपने मुल्क की मुफलिसी दूर करने के लिए सऊदी अरब की रहम पर टिका है। लेकिन अब पाकिस्तान अपने आका को ही आंखे दिखाने लग गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा इस्लामाबाद में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मल्की के साथ मुलाकात के दौरान अपमानजनक व्यवहार करने की वजह से लिए सोशल मीडिया पर फटकार लगाई गई। पाकिस्तान में सऊदी दूतावास के अनुसार दोनों देशों के मंत्रियों ने क्षेत्र में वर्तमान घटनाओं पर चर्चा करने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में बैठक की। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कुरैशी अपना एक पैर दूसरे पैर पर चढ़ाकर बैठे हुए थे और उनका पैर (जूते सहित) सऊदी राजदूत की ओर था, जिस पर कई सऊदी लोगों ने अपनी आपत्ति जताई है। ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कुरैशी के इस अभद्र व्यवहार पर गुस्से में प्रतिक्रिया दी।

सऊदी जनता ने इस बैठक को अलग तरीके से लिया है। एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने सऊदी विदेश मंत्री का बहुत ही गलत तरीके से स्‍वागत किया है। एक अन्य सऊदी ट्विटर यूजर ने कहा, ‘सच कहूं, अगर मैं सऊदी राजदूत होता, तो मैं बैठक छोड़कर चला जाता।’ ऐसा नहीं है कि नाराजगी केवल सऊदी नागरिकों की ओर से ही जताई जा रही है, बल्कि कुछ पाकिस्तानियों ने भी विदेश मंत्री के बैठने की स्थिति की निंदा की है।  एक पाकिस्तानी नागरिक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री को कई चीजें सीखने की सख्त जरूरत है। पाकिस्तान हर साल सऊदी अरब से भीख मांगता है।

345940cookie-checkकंगाल पाकिस्‍तान ने अपने ‘मालिक’ को ही दिखाई आंखें, कुरैशी ने सऊदी के राजदूत के सामने दिखाई अशिष्टता
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now