सैन डिएगो (अमेरिका)। अमेरिका नौसेना का विमानवाहक पोत ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’,कैप्टन एमी बौर्नश्मिट की कमान में इस सप्ताह तैनाती के लिए सैन डिएगो से रवाना हुआ और इसी के साथ बौर्नश्मिट अमेरिकी नौसेना के इतिहास में किसी परमाणु वाहक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं। समाचार चैनल ‘सीबीएस 8’ ने बताया कि 2016 से 2019 के बीच ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ की कार्यकारी अधिकारी के रूप में पहले सेवाएं दे चुकीं बौर्नश्मिट ने पिछले साल अगस्त में एक समारोह के दौरान कैप्टन वाल्ट स्लाटर से कमान अपने हाथ में ली थी।
विमान वाहक पोत अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के हिस्से के रूप में सोमवार को नेवल एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड से तैनात किया गया। अमेरिकी नौसेना की एक समाचार विज्ञप्ति के अनुसार, बौर्नश्मिट ने कहा, ‘‘जब आपको पता चलता है कि आपको उन लोगों की देखभाल का काम दिया गया है, जिन्हें राष्ट्र की सुरक्षा के लिए चुना गया है, तो जिम्मेदारी का इससे अधिक विनम्र भाव और कुछ नहीं हो सकता।