चीन और अमेरिका के बीत बातचीत के कई प्रय़ास हो चुके हैं लेकिन दोनों देशों के बीच दशकों पुराने तनाव से रिश्तों की बर्फ पिघलती नहीं दिख रही है। नौबत यहां तक आ गई कि बौखलाहट में चीन ने अमेरिका से टकराव होने की स्थिति में अंत तक लड़ने की बात कह डाली। चीन के विदेश में मंत्री वांग यी ने एक भाषण में कहा कि चीन संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ टकराव से नहीं डरेगा और अंत तक लड़ेगा। सरकार की वेबसाइट के एक पोस्ट के अनुसार चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि बीजिंग वाशिंगटन के साथ सहयोग का स्वागत करेगा, जब तक कि यह पारस्परिक रूप से लाभप्रद है।

कोरोना महामारी, व्यापार और मानवाधिकार, ताइवान और शिनजियांग जैसे मुद्दों को लेकर अमेरिका की तरफ से लगातार बीजिंग पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की गई। दोनों देशों के बीच संबंध कई तरह की असहमति के स्तर पर हैं। पिछले साल वांग ने कहा कि 1979 में औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से द्विपक्षीय संबंधों की उनकी सबसे खराब स्थिति की निंदा करने के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया गया था।

अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध

इससे पहले चीन ने अमेरिकी सरकार के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के चार सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। बीजिंग ने देश के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के मुद्दे पर चीनी अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया है। ये कदम शिनजियांग मुद्दे पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाते हैं। वाशिंगटन ने संबंधित क्षेत्र से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उसका मानना है कि आयात की जाने वाली चीजें-हो सकता है कि लोगों से जबरन मजदूरी कराकर तैयार की गई हों।

338740cookie-checkअमेरिका के साथ टकराव से नहीं डरता चीन, विदेश मंत्री ने कहा- अंत तक लड़ेंगे
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now